8 February 2025

इस साल किया गया द्वितीय श्री भागवत गीता का सत्र आयोजन 

0
IMG-20250113-WA0003

इस साल का द्वितीय श्री भागवत गीता का सत्र आयोजन

आज युवाओं को लेकर द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया इसमें युवाओं को भगवान श्री कृष्ण के प्रिय अर्जुन की तरह रहकर अपने कर्तव्य और वचनों का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया

युवाओं को बताया कि जिस तरह से अर्जुन अपने प्रिय श्री कृष्ण की समस्त बातों को मानते थे और जीवन में हमेशा अग्रसारित रहे उसे तरह आज भी युवा अपने माता-पिता की और बड़ों की और विशेष रूप से अपने शिक्षकों की बात को मन और जीवन में उन्नति करें भगवत गीता के सिद्धांतों पर चलकर अपने परिवार का राज्य का और राष्ट्र का नाम समस्त विश्व में सर्वोच्च स्थान पर लाने का प्रयास करें समस्त युवाओं को श्रीमद् भागवत गीता से भेंट की गई और सभी युवाओं को इस जीवन में ना ड्रग्स लेंगे ना ड्रग्स लेने देंगे अभियान से भी जोड़ा गया

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

इस सत्र में श्री माहिर बत्रा आयुष देव थापा अमृतांश बेस्ट अभिनव आशी नेगी राघव नेगी अरुणिमा बेस्ट तथा मनोवैज्ञानिक विशाखा नैंसी तथा ईशा आहूजा बत्रा शामिल हुए सत्र का आयोजन संख्या फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा मनोवैज्ञानिक डॉ मुकुल शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed