इस साल किया गया द्वितीय श्री भागवत गीता का सत्र आयोजन

इस साल का द्वितीय श्री भागवत गीता का सत्र आयोजन
आज युवाओं को लेकर द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया इसमें युवाओं को भगवान श्री कृष्ण के प्रिय अर्जुन की तरह रहकर अपने कर्तव्य और वचनों का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया
युवाओं को बताया कि जिस तरह से अर्जुन अपने प्रिय श्री कृष्ण की समस्त बातों को मानते थे और जीवन में हमेशा अग्रसारित रहे उसे तरह आज भी युवा अपने माता-पिता की और बड़ों की और विशेष रूप से अपने शिक्षकों की बात को मन और जीवन में उन्नति करें भगवत गीता के सिद्धांतों पर चलकर अपने परिवार का राज्य का और राष्ट्र का नाम समस्त विश्व में सर्वोच्च स्थान पर लाने का प्रयास करें समस्त युवाओं को श्रीमद् भागवत गीता से भेंट की गई और सभी युवाओं को इस जीवन में ना ड्रग्स लेंगे ना ड्रग्स लेने देंगे अभियान से भी जोड़ा गया
इस सत्र में श्री माहिर बत्रा आयुष देव थापा अमृतांश बेस्ट अभिनव आशी नेगी राघव नेगी अरुणिमा बेस्ट तथा मनोवैज्ञानिक विशाखा नैंसी तथा ईशा आहूजा बत्रा शामिल हुए सत्र का आयोजन संख्या फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष तथा मनोवैज्ञानिक डॉ मुकुल शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया