योगी आदित्यनाथ ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन, देखें वीडियो
चमोली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्री धाम पहुंचकर भगवान श्री बदरी विशाल जी की शयन आरती में शामिल हुए। योगी ने भगवान बदरी विशाल जी के दर्शन पूजन कर देश की खुशहाली की कामना की,मंदिर परिसर में जहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार,सदस्य भास्कर डिमरी, वीरेंद्र अस्वाल ने सीएम योगी का स्वागत किया। शयन आरती में शामिल होने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बद्रीनाथ मंदिर के सिंह द्वार से बाहर आए और हाथ जोड़ कर सहजता से सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। सीएम योगी को देख उत्साह में तीर्थ यात्रियों ने जय श्री राम,जय बदरी विशाल के जयकारे लगाए, वहीं सीएम योगी ने बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी को भी अयोध्या धाम आने का न्योता दिया, बीकेटीसी सूत्रों कि माने तो आज एकबार फिर सीएम योगी भगवान बदरी विशाल के प्रातः कालीन अभिषेक पूजन में शामिल हो सकते है जिसके बाद वो सीधा केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे,