3 December 2024

कब जागोगे वन विभाग, बच्चे अब क्या स्कूल भी नही जा सकते, बागेश्वर में आया दिल दहलाने वाला मामला सामने

0

बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा पर एक लेपर्ड ने हमला कर दिया। जिसमें छात्रा के हाथ और पैरों में दाँत और नाख़ून के गहरे निशान लग गये। फिलहाल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भिकोट गांव के 4 स्टूडेंट्स घर से स्कूल के लिये निकले थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने एक छात्रा पर हमला कर दिया, अचानक हुए इस हमले से बच्चे घबरा गये लेकिन छात्र भास्कर परिहार ने हिम्मत दिखाई और लेपर्ड के सर पर पत्थर से वार कर उसे भागने को मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें:   जौनसार की पहली फीचर फिल्म "मैरै गांव की बाट", फिल्म को लेकर अभी से लोगों में उत्साह

इस घटना से एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि इसी क्षेत्र में 5 साल पहले लेपर्ड तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है।

दूसरी तरफ डीएफओ बागेश्वर रट रटाया जवाब दे रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में गस्त बढ़ाई जायेगी और जरूरत पड़ने में पिंजरा लगाया जायेगा।

ये भी पढ़ें:   राज्य के लिए शिद्दत से समर्पित मुख्यमंत्री धामी,दिल्ली से लौटने के बाद बैठकों व कार्यक्रमों में रहे व्यस्त, रात्रि में भी अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed