8 July 2025

राज्य सरकार ने 11 महकमों में कनिष्ठ अभियंता यानी (जेई) के 1037 पदों पर भर्ती की मंजूरी, जाने किस विभाग में होंगे कितने पद

0
1692855888_FB_IMG_1691993155950-1024x684.jpg

देहरादून:

बेरोजगार डिप्लोमा धारी युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ।

राज्य सरकार ने 11 महकमों में कनिष्ठ अभियंता यानी (जेई) के 1037 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। आयोग की इस परीक्षा में घपला सामने आने के बाद इसी साल परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। उधर आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने भर्ती प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है। हालांकि अब आयोग यह निर्णय लेगा कि यह परीक्षा कब होगी।शहर विकास विभाग में 32 पद, पीडब्ल्यूडी में 252 पद, सिंचाई विभाग में 138 पद, लघु सिंचाई विभाग में 46 पद, ग्रामीण निर्माण 201 पद, कृषि में 37 पद, आवास में 140 पद, पंचायती राज में 41 पद, जल संस्थान में 79 पद, पेयजल निगम में 62 पद और ऊर्जा में 9 पद पर भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश के चार जनपदों के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *