विधानसभा सत्र का दूसरा दिन रहने वाला है हंगामेदार, उपनेता प्रतिपक्ष ने बताया विपक्ष कौनसे मुद्दे उठाने वाला है

विधानसभा का सत्र का पहला दिन राज्यपाल के अभी भाषण के साथ समाप्त हो गया। इस दौरान विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर सवाल खड़े किए तो सत्र की अवधि को लेकर भी विपक्ष खासा नाराज नजर आया। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में जितने गंभीर मुद्दे हैं उसके हिसाब से सत्र की अवधि बहुत कम है।
वहीं उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी ने सदन की दूसरे दिन की कार्रवाई को लेकर कहां है कि हम कई मुद्दों को सदन में उठाने जा रहे हैं। जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा है यूपीसीएल द्वारा जो प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं वो एक तरह से बहुत बड़ा घोटाला है। और हम इस मुद्दे को सदन में गंभीरता के साथ उठाने जा रहे हैं। सरकार प्रीपेड मीटर लगाएगी इससे आम लोगों को बहुत नुकसान होगा, वो गरीब आदमी जो पहाड़ों में रहता है वह कैसे रिचार्ज करेगा। आगे भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार गरीबों के जेबों से किस तरह से पैसे निकले जाय इन योजनाओं पर काम कर रही है। देश की सभी राज्यों में बजट सत्र 3 हफ्ते से ज्यादा चलते हैं लेकिन उत्तराखंड में इसे 3 से चार जनों में ही खत्म कर दिया जाता है।
और हमारी सीधी मांग है कि बजट सत्र का समय बढ़ाया जाए।