सदन के पहले दिन की शुरुआत हुई हंगामेदार, कैबिनेट मंत्री और विपक्ष के नेताओं के बीच में हुई तीखी नोंकझोंक

देहरादून
सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही हुई शुरू, बीजेपी विधायक आशा नौटियाल और रेणु बिष्ट ने पहले दिन के कार्यवाही में विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे का मुद्दा उठाया, जिसके बाद विपक्ष ने भी शुरू किया जोरदार हंगामा।
पक्ष-विपक्ष के विधायक आमने सामने आकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए, वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह के बीच में हुई तीखी नोंकझोंक।
तीखी नोंकझोंक की वजह रही सदन का पहला दिन
प्रेमचंद अग्रवाल ने पहले दिन मीडिया में कहा था कि विपक्ष के विधायक मदन बिष्ट सदन में शराब पीकर आए थे। जिसके बाद मदन बिष्ट ने कहा था कि मेरे मेडिकल टेस्ट करवा लें।
वहीं इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने प्रेमचंद अग्रवाल से इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष से माफी मांगने के लिए कहा। विपक्ष ने कहा कि अगर सत्ता पक्ष माफी नहीं मांगेगा तो सदन के कार्रवाई नहीं चलने देंगे। देखते ही देखते मुद्दा और ज्यादा बड़ा हो गया।
जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने किसी तरह से दोनों को समझाया उसके बाद दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई।