सदन में विपक्ष का हंगामा जिसके बाद सीएम धामी ने कहा आपको पूरा प्रदेश देखता है

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज पहला दिन था, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने सत्र की अवधि को लेकर हंगामा किया। वहीं विपक्ष के इस रवैया सीएम धामी ने नाराजगी जताई है।
सीएम ने कहा कि विधान सभा का सत्र काफी महत्वपूर्ण होता है। सदन में हंगामा करके विपक्ष के नेता धन और समय की बर्बादी की है। ऐसे में विपक्ष के नेताओं का यह आचरण ठीक नहीं है। पूरा प्रदेश सत्र को देखता है और ऐसे में विपक्ष का हंगामा करना सही नहीं है।