22 March 2025

हरवंश कपूर GGIC कौलागढ़ में सम्पन्न हुआ स्वप्न संजोता कौशलम् कार्यक्रम का भव्य समापन

0
IMG-20250219-WA0009

 

 

भारत की भावी पीढ़ी में स्वरोज़गार का स्वप्न संजोता कौशलम् कार्यक्रम न केवल उद्यमिता के क्षेत्र में एक अनूठी पहल है बल्कि छात्र – छात्राओं में छुपी प्रतिभा को प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक प्रयास मे स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं प्रचार का. प्रस्तुतीकरण कौशलम् एक्स-पो का ग्रैंड फिनाले हुआ।

ये भी पढ़ें:   चारधाम यात्रा के दौरान खाद्य सुरक्षा पर धामी सरकार सख्त

 

इसी क्रम में हरबंश कपूर जीजीआईसी कौलागढ़ में कौशलम ग्रैंड फिनाले आयोजन किया गया, जिसमें कोलागढ़ की जन-प्रतिनिधि दीपा काराकोरी, महिला मोर्चा अध्यक्षा रीता मौजूद रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वल के साथ हुई। कौशलम् शिक्षिका  मानसी ‌द्वारा कौशलय पर अपने विचार उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। एस०एम०सी० अध्यक्ष  वीरेंद्र सिंह द्वारा इस पहल की सराहना की गयी। आमन्त्रित अतिथियो को छात्राओं के उत्पाद जैसे हस्तनिर्मित चादर, पोटलियाँ, पैरेड बोतलें, कपडू के फूल तथा प्लोट बैग्स बहुत पसन्द आए। प्रधानाचार्य पेटवाल द्वारा भविष्य में इस तरह के आयोजनों को और भी भव्यता के साथ सम्पन्न किये जाने की विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में किरन जुयाल, अनुपमा ममगाई, दीपशिखा नीरू रामी, नेगी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed