23 March 2025

SSP दून ने खुलवाई नशे के अवैध व्यापार में लिप्त 17 अपराधियों हिस्ट्रीशीट,देखें पूरी लिस्ट

0
Screenshot_2023-09-25-19-25-40-28_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

सीएम धामी ने उत्तराखण्ड पुलिस को 2025 तक प्रदेश को ड्रग्स फ्री करने का जिम्मा सौंपा रखा है। और इस के तहत ये दून पुलिस द्वारा प्रार्थमिकता के आधार पर लगातार नशे के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत नशे के अवैध व्यापार में लिप्त ऐसे आदतन अपराधियों, जिनके विरूद्ध थाने में एक से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, को चिन्हित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने के SSP देहरादून ने निर्देश दे रखे हैं और उनके ही निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों में 133 आदतन नशा तस्करों को चिन्हित किया गया था, जिनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 17 नशा तस्करों की हिस्ट्री शीट खोली गयी, शेष नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कार्रवाई जारी है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक 21 नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

आज जिन नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, उनका विवरण निम्नवत है

1- थाना बसंत विहार

1- अरुण नौटियाल पुत्र सियाराम नौटियाल निवासी 892 इंदिरा नगर थाना बसंत विहार देहरादून

2- जावेद उर्फ हड्डी उर्फ सानू पुत्र अकील अहमद निवासी ग्राम घिसरपड़ी हरबंसवाला थाना बसंत विहार जनपद देहरादून

2- थाना सहसपुर

1- शेरदीन पुत्र स्वo नसरुद्दीन निवासी ग्राम माजरी थाना सहसपुर जनपद देहरादून

2- फैजान पुत्र स्वo मेहंदी हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर निकट प्राइमरी स्कूल थाना सहसपुर जनपद देहरादून

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

3- शहजाद पुत्र स्वर्गीय अख्तर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून

4- अकलीम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम ढाली थाना सहसपुर जनपद देहरादून

5- आबिद पुत्र स्वर्गीय निसार निवासी ग्राम रेडा पुर छरबा थाना सहसपुर जनपद देहरादून

6- ग़ालिब पुत्र जाहिद हुसैन निवासी माजरी थाना सहसपुर जनपद देहरादून

7- शकील पुत्र मीरहसन निवासी वार्ड नंबर 2 कस्बा सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून

8- वहीद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हसन निवासी रामपुरकला थाना सहसपुर जनपद देहरादून

9- आलीम पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम ढाली थाना सहसपुर जनपद देहरादून मेहराज पुत्र मुस्तकी निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून

3- थाना सेलाकुई

1- जब्बार पुत्र अब्दुल समय निवासी जगम्मनपुर, थाना सेलाकुई, जनपद देहरादून

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

4- थाना डोईवाला

1- सोनी पत्नी स्वर्गीय प्रदीप कुमार निवासी कुडकवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून

2- अनूप उर्फ आशु पुत्र गोविंद सिंह निवासी के केशवपूरी बस्ती राजविहार थाना डोईवाला जनपद देहरादून

3- दीपक पुत्र घनश्याम निवासी बुल्लावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून

4- सलमान उर्फ डायना पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी नियामवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून

नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना हमारी शीर्ष प्रार्थमिकताओ में है, सभी थाना क्षेत्रो में ऐसे नशा तस्कर, जिनके विरुद्ध एक से अधिक अभियोग पंजीकृत है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है, उनमें से कुछ नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है, शेष की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही जारी है :- एस0एस0पी देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed