22 June 2025

देहरादून में तेज़ी से फैल रहा है डेंगू, और डेंगू से लड़ाई लड़के को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल भी है पूरी तरह से तैयार

0
Collage-17-08-2023-16.47.36.jpg

मानसून आते ही देहरादून में डेंगू भी अपना पैर पसारने लगा है, कुछ कुछ दिनों में ही देहरादून में कई डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।

वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सामान्य मरीजों के लिए जनरल वार्ड व आईसीयू में बैडों को उपलब्ध करवाने हेतु अस्पताल प्रशासन ने विशेष गाइडलाइन जारी की है साथ ही डेंगू में सबसे ज्यादा जरूरत होती है प्लैटलेट की और इसी को देखते हुए इमरजेंसी व ब्लड बैंक में स्टाफ को हर समय अलर्ट मोड पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेसजन पंचायत चुनाव को संगठन विस्तार के उत्सव के रूप में लें : महर्षि

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने बताया की डेंगू मरीजों के उपचार एवम् सेवा के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। अस्पताल की वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ डोरछम ख्राइम को डेंगू का नोडल अधिकारी बनया गया है। वर्तमान में 100 से अधिक भर्ती डेंगू पाॅजीटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रतिदिन औसतन 200 बुखार के मरीज़ मेडिसिन ओपीडी में परामर्श के लिए आ रहे हैं। 15 से 20 मरीज़ कम व बेहद कम प्लेटलेट्स रिपोर्ट के साथ इमरजेंसी में आ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैंपलिंग का दायरा बढ़ाया गया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने अपील की कि सभी आमजन अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें। खाली बर्तनों, गमलों, टायरों आदि में पानी जमा न होने दें। डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें व अपने हाइड्रेशन के स्तर को बनाए रखें। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू उपचार समस्त सुविधा उपलब्ध है

ये भी पढ़ें:   जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *