देहरादून के नामी हॉस्पिटल में नर्स की इंटरशिप कर रही युवती कर रही थी नशे की तस्करी
उत्तराखंड में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. देहरादून के एक नामी प्राइवेट हॉस्पिटल के इंटर्नशिप कर रही नर्स को एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. और जीआरपी टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाखों की कीमती स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है पकड़ी गई नशा तस्कर देहरादून के नामी हॉस्पिटल में नर्स की इंटरशिप कर रही थी टीम ने पकड़ी गई नशा तस्कर से 96 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। स्मैक की कीमत करीब 10 लाख के आसपास बताई जा रही हैं.
सोमवार को एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना जी आर पी जनपद देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से थाना जी आर पी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी । इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।