आखिर हल्द्वानी में खनन कारोबारी क्यों बैठा परिवार के साथ धरने पर
पिछले कई दिनों से खनन कारोबारी खनन रॉयल्टी और फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं। 2 महीने से अधिक समय अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं माने जाने के विरोध में खनन कारोबारी ने आज हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था जिसके बाद भारी संख्या में आज खनन कारोबारी और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खनन कारोबार से जुड़े लोग अपने परिवार सहित हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे हुए हैं कुछ खनन कारोबारी सड़क पर जुलूस निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको अनुमति नहीं दी। जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। सैकड़ो की संख्या में खनन कारोबारी अपने परिवार के साथ हल्द्वानी के बुध पार्क मे अपनी मांगों को धरने पर बैठे हुए हैं। खनन कारोबारी के धरने को कांग्रेस के अलावा कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है। कारोबारियों का कहना है कि खनन चालू करने के लिए प्रशासन उनको दबाव में लेने के लिए तरह-तरह उत्पीड़न कर है हैं जहां कुछ खनन कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। खनन कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इधर एसडीएम पारितोष वर्मा का कहना है कि इंदिरा नगर गेट के खनन कारोबारियों बिना परमिशन के रैली निकालने से रोका गया है और प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसको जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा। बहरहाल देखना होगा कि खनन कारोबारियों के इस आक्रोश को निबटाराा शासन किस तरह कर पाता है।