19 July 2025

कांग्रेस ने क्यों कहा, मुख्यमंत्री का महेंद्र भट्ट के नामांकन में जाना है अघोषित आपातकाल ! 

0
20250630_142454

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तौर पर एक बार फिर से महेंद्र भट्ट का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन की प्रक्रिया हुई इस प्रक्रिया में सिर्फ बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ही हिस्सा लिया। जिसके बाद यह लगभग तय हो चुका है कि एक बार फिर से महेंद्र भट्ट ही भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वहीं महेंद्र भट्ट के नामांकन के दौरान सीएम धामी के साथ ही बीजेपी के सभी सांसद भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का "ऑपरेशन क्लीन"

महेंद्र भट्ट की दूसरी पारी की औपचारिक तौर पर घोषणा कल यानी 1 जुलाई को होगी। वहीं अब कांग्रेस ने महेंद्र भट्ट के नामांकन प्रक्रिया में सीएम धामी की उपस्थित पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा “आज महेंद्र भट्ट के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति से भाजपा में अघोषित आपातकाल का संकेत है”। उन्होंने कहा कि आज से पहले बहुत सारे नेताओं के नाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार के रूप में सामने आ रहे थे, जिसमें मुख्य रूप से हल्द्वानी के महापौर गजराज बिष्ट,विधायक खजानदास, महामंत्री आदित्य कोठारी,उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला इत्यादि शामिल थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री ने महेंद्र भट्ट के नामांकन में उपस्थित होकर सबको अघोषित रूप से यह सिग्नल दे दिया है की जो भी नामांकन करने की तैयारी कर रहा है वह अपने बिलों में घुसकर बैठा रहे। प्रदेश अध्यक्ष तो महेंद्र भट्ट ही बनेंगे ऐसे में भाजपा जो लोकतंत्र का दम भरती है वहां अपना दमन होते देख कर भी नेता चुप्पी साध कर बैठे हैं यह अघोषित आपातकाल नहीं तो और क्या है!

ये भी पढ़ें:   कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *