23 March 2025

उत्तराखंड की टीम लेगी 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा

0
IMG-20231127-WA0011.jpg

देहरादून।

उत्तराखंड राज्य ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध और रोलर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अधिकृत एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग यूके के तत्वाधान में उत्तराखंड की टीम 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआई) 11 से 25 दिसंबर 2023 तक चेन्नई और चंडीगढ़ में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग यूके के महासचिव अरविंद गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड की टीम कई कैटेगरी में हिस्सा लेगी। स्पीड टीम- बालक-5-7साल-1-प्रणव सिंह 2-नक्श 7-9साल-1-अबीर, 2-आध्विक, 9-11 साल-1-युग,11-14साल-1-मित्रसेन 2-रणवीर,14-17वर्ष-1.लविश,2.अरीब, 3.सहजदीप 17+-1.कुशल 2-अनमोल बालिका-9-11-1-गुरप्रीत,2-वी.एस वंदना,11-14 साल-1-आराध्या, 2-अनवी, 17+ 1-आकृति, इनलाइन बॉयज-5-7साल-1.प्रांजल,2-अन्वित,7-9 वर्ष-1.शिवांश, 2-कार्तिक,9-11वर्ष-1-आज़मी डेनियल,11-14वर्ष-1–गौरंग,2-विनय,3-यश,4-वृज.ओजा,14-17-1-संजीव,2-अभिषेक,-17+वर्ष-1.अखंड,इनलाइन बालिका- 11-14-1-गोरांगी 2-निहारिका,इनलाइन हॉकी टीम- ए रूंगटा, आर्यन राय, आदर्श राय, कौशल, ऋत्विक, अनघ, शार्दुल शामिल हैं। टीम मैनेजर यति गुप्ता और कोच शांतनु ने बताया कि हॉकी टीम 9 दिसंबर और स्पीड टीम 14 दिसंबर को रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed