चारधाम यात्रा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच त्रिवेंद्र सिंह का बड़ा बयान
चारधाम यात्रा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड का जीन बोतल से एक बार फिर बाहर निकला है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब उन्होंने उस बोर्ड की स्थापना की थी, उस समय भी आलोचना की संभावना थी, लेकिन सरकार को आलोचनाओं से घबराना नहीं चाहिए। कहा कि देश और दुनिया का हिंदू उत्तराखंड में आना चाहता है इसके लिए व्यवस्थित यात्रा की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की है। लोग सुरक्षित आए और सुरक्षित जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था। जिस पर सबकी सहमति ली गई थी। जिसमें कई लोगों के द्वारा तत्कालिक सरकार को सुझाव भी मिले थे। लेकिन कुछ लोगों की वजह से यह देवस्थानम बोर्ड भंग हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि अब उत्तराखंड सरकार यात्रा प्राधिकरण बनाने की बात कर रही है। लेकिन नाम जो भी हो एक ऐसी रेगुलेटरी अथॉरिटी होनी चाहिए जो त्वरित निर्णय ले सके।
बाइट_ त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री