12 December 2024

देहरादून पुलिस ने किया मुन्ना भाई MBBS की तैयारी करवा रहे एम्स के डॉक्टर्स को गिरफ्तार

0

 

बॉलीवुड में मुन्ना भाई एमबीबीएस नाम की फिल्म बहुत प्रसिद्ध हुई थी इसके बाद कई नकल माफिया इससे असल जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके तहत दून पुलिस ने नकल माफिया गैंग के खिलाफ बड़ी कारवाई की है । ऑल इंडिया स्तर पर एम्स द्वारा आयोजित एमडी परीक्षा में नकल करते पांच आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसमें टेलीग्राम के माध्यम से अभ्यर्थी अपना प्रश्न पत्र भेज रहे थे जिसका एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टर जवाब दे रहे थे । मामले की जानकारी देते हुए देहरादून पुलिस के एसएसपी अजय सिंह ने बताया गोपनीय सूचना के आधार पर ऋषिकेश के बैराज रोड से एक टाटा सफारी में बैठे पांच व्यक्तियों को ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित एम्स परीक्षा में गैर प्रांत कांगड़ा हिमाचल के परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन एवं टैब के माध्यम से प्रश्न पत्रों के सॉल्वड उत्तर उपलब्ध कराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। परीक्षा में पास कराने के बदले में आरोपियों से अभियार्तियों की 50 लाख रुपए में डील हुई थी। आरोपी के कब्जे से तीन टैबलेट तीन मोबाइल दो मेडिकल संबंधित किताब और एक लग्जरी कार टाटा सफारी बरामद की गई है। वही गैंग में अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

ये भी पढ़ें:   16 दिसंबर को मनाया जाएगा विजय दिवस, तेजी से की जा रही तैयारियां

 

बाइट – अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *