श्री बदरीनाथ धाम को सजाया गया 7 क्विंटल फूलों से, देखें आप वीडियो

बद्रीधाम में इन दिनों मन्दिर परिसर की अद्भुत छटा के साथ भव्यता ओर दिव्यता को देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो रहे है, दरअसल नर-नारायण सेवा समिति कैथल हरियाणा द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को सात क्विंटल फूलो से सजाया गया है।
मीडिया प्रभारी बीकेटीसी डा हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल से अभी तक 1188430 ग्यारह लाख अठ्ठासी हजार चार सौ तीस श्रद्धालु श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंच गये है। बरसात में यात्रा धीमी पड़ने के बाद धीरे धीरे यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1500 से 2000 (पंद्रह सौ से दो हजार )तक हो गयी थी लेकिन अब बदरी पुरी में मौसम खुश गवार होने से एक बार फिर से धाम में तीर्थ यात्रियों की चहल पहल बढ़ने लगी है।