12 December 2024

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने दिया इमोशनल मैसेज

0

2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट टीम हार गई है। भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप का सफर बेहद शानदार रहा, अपने 11 में से 10 मैच भारतीय टीम ने जीते वह भी इस तरह से की सामने प्रतिद्वंद्वी को समझ में ही नहीं आया कि भारतीय टीम का तोड़ क्या होगा। बावजूद फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम हार गई। वहीं क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट पंडित भारतीय क्रिकेट टीम के फाइनल हार की वजह है अलग-अलग बता रहे हैं किसी का मानना है कि पिच में सेकंड बैटिंग के समय बदलाव आ गया, तो किसी का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बीच के ओवर में बहुत धीमा खेला। वजह जो भी रही हो पर यह कहा जा सकता है कि पिछले कई दशकों में इससे बेहतर भारतीय वनडे क्रिकेट टीम शायद नहीं हुई है। क्योंकि जिस तरह से 11 के 11 प्लेयर अपने खेल से मैच का रूप बदल दे रहे थे वह सबके सामने था।

ये भी पढ़ें:   आखिर क्यों हो रही है मां गंगा पर झूठी राजनीति! क्यों फैलाया जा रहा है उत्तराखण्ड सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार

वहीं मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बीच मैदान में ही रोने लगे इसके साथ ही कई और खिलाड़ी भी बहुत ज्यादा भावुक हो गए क्योंकि इस बार सभी को उम्मीद थी कि भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल जीतेगी। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने देर रात अपने सोशल मीडिया हैंडल में एक इमोशनल मैसेज भी दिया इसमें उन्होंने बताया कि आखिर कहां गलती हो गई।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर, 23- PCS पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण तैनाती आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *