19 July 2025

ऋषिकेश AIIMS के चौथे माले में मरीजों के बीच में पहुंचा दी पुलिस ने अपनी गाड़ी

0
Screenshot_2024-05-23-15-36-22-50_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

ऋषिकेश aiims में एक अजीब मामला सामने आया है, जिसने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.. मामला ऋषिकेश AIIMS से जुड़ा हुआ है इस लिए और भी ज्यादा गंभीर हो जाता है..

सोशल मीडिया में ऋषिकेश AIIMS से जुड़ा पुलिस का एक ऐसा मामला सामने आया है जो हर किसी को चौंका रहा है…. जहां पर पुलिस ने एम्स की चौथी मंजिल में अपनी गाड़ी पहुंचा दी मामला एक छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ है…छेड़छाड़ करने का आरोप एम्स में कार्यरत है जिसके ऊपर आरोप लगा हुआ है.. वीडियो में साफ दिख रहा है की पुलिस की टीम मरीजों के बीच से अपनी गाड़ी ले जा रही है.. वहीं पुलिस अपनी गाड़ी को aiims के चौथे माले में लेकर चली गई है..

 

ये भी पढ़ें:   दून पुलिस के इस जवान के नहीं थम रहे कदम, 82वीं बार किया रक्त दान

इस गंभीर प्रकरण के बाद देहरादून पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी की है..

 

AIIMS अस्पताल की चौथी मंजिल पर गाड़ी ले जाने के प्रकरण में एसएसपी देहरादून जांच हेतु स्वयं पहुँचे AIIMS ऋषिकेश

Director AIIMS तथा Security Incharge के साथ प्रकरण के संबंध में होगी बैठक

एसएससी देहरादून द्वारा घटनाक्रम स्थल का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें:   सैफई के केदारनाथ मंदिर निर्माण पर महापंचायत की दो टूक, इसको लेकर जाएंगे न्यायालय की शरण में

प्राथमिक जानकारी में जो तथ्य प्रकाश में आए उनमें दिखाई जा रही वीडियो इमरजेंसी वार्ड की न होकर मरीजों के Admission से पूर्व उनके रुकने के लिए बनाई गई Waiting Gallery की होना ज्ञात हुआ

प्राथमिक जानकारी में छेड़खानी की आरोपी अभियुक्त को उक्त परिस्थितियों में बाहर निकालने के लिए Security Officer द्वारा ही उक्त Emergency रास्ते का प्रयोग करने के संबंध में Guide किया जाना आया प्रकाश में

ये भी पढ़ें:   कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बित।

सभी तथ्यों की जानकारी मीटिंग के उपरांत कराई जाएगी उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *