एक बार फिर से हरक का मोह कांग्रेस से हुआ भंग, और बीजेपी की आ गई याद। बीजेपी में वापसी के लिए सज गया है मंच

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर से कांग्रेस को छोड़ भाजपा में वापसी करने जा रहे हैं। हरक सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ दी थी और अपनी पुत्रबहु के साथ कांग्रेस में वापसी कर दी थी। हरक सिंह रावत ने जब बीजेपी को छोड़ा था तो उस समय उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था।
वहीं उन्हें यकीन था की कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उन्हें और उनकी बहु अनुकृति गुसाईं को टिकट देगी, लेकिन ऐसा हुआ नही। कांग्रेस ने सिर्फ अनुकृति गुसाईं को विधानसभा का टिकट दिया। इसके बाद कांग्रेस में हरक सिंह रावत के साथ भेदभाव होता रहा। और कांग्रेस के कई नेता दबी जुबान में हरक सिंह रावत का विरोध भी करते हुए नजर आए।
वहीं अब लोकसभा चुनाव आ चुके हैं, हरक सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट भी मांग रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर से उन्हें टिकट नही दिया। जिसके बाद हरक सिंह रावत की बहु ने कांग्रेस छोड़ दी और आज वो हरक सिंह रावत के साथ बीजेपी में वापसी करने जा रहे हैं।
कुछ समय पहले जब हरक सिंह रावत ने बीजेपी को छोड़ा था तो बीजेपी हाई कमान ने हरक की वापसी को लेकर साफ मना कर दिया था। लेकिन राजनीति में सब कुछ संभव है और अब हरक सिंह रावत बीजेपी में वापसी करने जा रहे हैं आज दोपहर 1 बजे वो बीजेपी में वापसी कर लेंगे।
अब देखना होगा कि हरक सिंह रावत कितने समय तक भाजपा में बने रहते हैं। क्योंकि हरक सिंह रावत का इतिहास अगर देखा जाए तो वह उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पार्टी बदलने वाले नेताओं में शुमार हैं।