“पूर्णानंद खेल मैदान” ऋषिकेश में लगा राष्ट्रीय सरस मेला, देशभर से पहुंचे उत्पाद
3 अक्टूबर से टिहरी जनपद के अंतर्गत मुनि की रेती “पूर्णानंद खेल मैदान” ऋषिकेश में राष्ट्रीय सरस मेला का शुभारंभ हुआ है। ये मेला 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमे विभिन्न राज्यों के SHG अपने उत्पादों जैसे – कम्बल, शाल,खाद्य पदार्थ,मसाले, घरेलू उत्पादों का प्रचार प्रसार और विकृय होगा। साथ ही विभिन्न राज्यों की संस्कृति का संशम इस मेले में प्रदर्शित होगा।
वहीं 5 अक्तूबर 2023 को बेरोजगार युवाओं हेतु सेवा योजन कार्यालय, एवं दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनिया भाग लेंगी जिसमे साक्षात्कार द्वारा रोजगार से जोड़ा जाएगा।
आपका इस मेले में स्वागत है, बड़ी संख्या में पहुंचकर आप मेले का आनंद ले सकते हैं साथ ही देशभर एक मैदान में पहुंची संस्कृति को भी देख सकते हैं।