8 February 2025

नगर निकाय चुनाव- मतदान हुआ सम्पन्न, जाने किस जिले में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

0
IMG-20250123-WA0032

प्रदेश भर में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान पूर्ण हो चुके हैं वहीं शाम 4:00 बजे तक प्रदेश भर में कुल 56.81 प्रतिशत मतदान हुआ।

देहरादून नगर निगम की बात करे तो इसमें शाम 4 बजे तक 51.56% औसत मतदान हुआ।

 

विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं की भागीदारी निम्नलिखित रही:

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

 

नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 55.33%

नगर पंचायत सेलाकुई (सेंट्रल होप टाउन): 48.52%

नगर पालिका परिषद विकासनगर: 57.31%

नगर पालिका परिषद मसूरी: 57.39%

नगर निगम ऋषिकेश: 49.1%

नगर निगम देहरादून: 45.68%

नगर पालिका परिषद डोईवाला: 47.62%

जिले में औसत मतदान प्रतिशत 51.56% दर्ज किया गया है।

 

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की सभी निकायों में अभी तक औसत 58.92 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में खाता उत्साह बना हुआ है लोग लगातार घरों से निकलकरअपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने पोलिंग बूथ पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

 

 

नगर निकायों में मतदान प्रतिशत

न0पा0गोपेश्वर.-57.13℅

न0 पा0 कर्णप्रयाग -53.01℅

न0पा0 गौचर। -56.61℅

न0पा0 ज्योतिर्मठ – 54.97℅

न0प0 नंदानगर। – 79.47 ℅

न0प0 थराली – 40.78 ℅

न0प0 पीपलकोटी – 65.89 ℅

न0प0 नंदप्रयाग -66.62 ℅

न0प0 गैरसैंण – 60.75℅

न0प0 पोखरी – 54.08℅

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed