19 January 2025

निकाय चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता, जाने चुनाव को लेकर पूरी रूप रेखा

0
Screenshot_2024-12-23-15-41-53-81_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

देहरादून

राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की गई लागू

जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 27 से 30 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक होगा नॉमिनेशन

31 और 1 में नॉमिनेशन की जांच होगी

2 जनवरी को 10 बजे से 4 तक नाम वापसी की प्रक्रिया

3 जनवरी को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे

23 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी

25 जनवरी को परिणाम घोषित होंगे

किच्छा और नरेंद्र नगर में परिसीमन पूर्ण न होने के कारण, जिसके चलते अभी यहां चुनाव नहीं होंगे

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस ने देवभूमि उत्तराखण्ड को बनाया लैंड जिहाद का गढ़ः सीएम धामी

11 नगर निगम 43 नगर पालिका 46 नगर पंचायत में चुनाव होना है,

नगर पालिका में 444 सदस्य नगर पंचायत में 298

1282 के सदस्यों के पदों पर निर्वाचन होना है

कुल मतदान केंद्र 1518 है

2018 में 87 नगर निकाय थे, 25 लाख 36 हजार 408 मतदाता थे

अब 2024 में 102 नगर निकाय में 30 लाख 63 हजार 143 मतदाता है

स्त्री 14 लाख 82 हजार 809 मतदाता है

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस ने देवभूमि उत्तराखण्ड को बनाया लैंड जिहाद का गढ़ः सीएम धामी

पुरुष 15 लाख 79 हजार 779 मतदाता है

545 अन्य मतदाता है

चुनाव प्रबंधन अधिकारी 4 हजार ड्यूटी से ज्यादा तैनात रहेंगे

30 हजार का कुल मानव संसाधन रहेंगे मौजूद

2.5 हजार वाहन ड्यूटी में रहेंगे

राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे

जिला प्रशासन का 1 अधिकारी, आबकारी विभाग का एक अधिकारी और पुलिस प्रशासन का एक अधिकारी होगा मौजूद

महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए हैं

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस ने देवभूमि उत्तराखण्ड को बनाया लैंड जिहाद का गढ़ः सीएम धामी

70 पिंक बूथ बनाए जाएंगे

दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा

चुनाव से संबंधित पूरा डाटा पब्लिक डोमेन में जानकारी के लिए डाला गया है

परिणाम को पब्लिक में प्रदर्शित करने के लिए पोर्टल के माध्यम से व्यवस्था की जाएगी

कैंडिडेट का आपराधिक इतिहास अगर है, तो प्रचार प्रसार के दौरान उसकी जानकारी पहले देने होगी, राज्य निर्वाचन आयोग नियम

कुल 41 जनरल ऑब्जर्वर रहेंगे तैनात

20 ऑब्जर्वर एक्सपेंडिचर के लिए रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *