आईटीआई के टॉपर बच्चों को कौशल विकास एवं सेवा नियोजन विभाग द्वारा दो दिवसीय इंडस्ट्रियल टूर पर किया गया रवाना
उत्तराखंड के आईटीआई के टॉपर बच्चों को कौशल विकास एवं सेवा नियोजन विभाग द्वारा दो दिवसीय इंडस्ट्रियल टूर पर रवाना किया गया। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल मंडल के चार छात्रों सहित 24 विद्यार्थियों के दल को रवाना किया। यह बच्चे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्री का विजिट करेंगे और वहां पर नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे दूसरे राज्यों में जाएं और वहां देखें कि दूसरे राज्यों में किस तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही वे चाहते है कि उत्तराखंड के बच्चे दूसरे राज्यों के बच्चों से इंटरेक्ट करें ताकि इनका नॉलेज बढ़ सके इसी के अंतर्गत इस टूर का आयोजन किया गया है।
सौरभ बहुगुणा, कौशल विकास मंत्री