23 March 2025

पीरान कलियर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रगान के साथ हुई मेले की शुरुआत

0
IMG-20230927-WA0008-1024x457.jpg

पीरान कलियर /रुड़की ।

प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत मखदूम साबिर पाक के 755 वे उर्स मेले की शुरुआत पीरान कलियर साबरी जर्मन हेंगर में इतिहास में पहली बार सर्वधर्म सद्भवना सम्मेलन के साथ हुई जिसमें हर धर्म, हर वर्ग, हर पार्टी और हर विचारधारा के लोगो ने भारी संख्या में भाग लिया। इस सम्मेलन का शुभारंभ तिलावत के पश्चात कलियर में पहली बार राष्ट्रीय गान ” जन गण मन” के साथ हुए जिसमे सूफियों, सज्जादों, संतो, फ़िल्म कलाकारों, राजनेताओं, पत्रकारों व समाजसेवियों ने एक आवाज़ में “साबिर बाबा की जय” हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, और हिन्दू मुस्लिम एकता ज़िंदाबाद जैसे नारों से पूरे वातावरण को एकतामयी बना दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के पूर्व विधायक व हरियाणा के वक़्फ़ बोर्ड प्रशासक चौधरी ज़ाकिर अली ने की। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए।कार्यक्रम “एक शाम साबिर बाबा के नाम” सूफी संगीत का ऐसा अदभुत कार्यक्रम रहा जिसमे श्रोता देर रात तक मस्त रहे।वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स के संयोजन में पहली बार देश के सूफी गायकी व फ़िल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी।वक़्फ़ बोर्ड के सी ई ओ एस एस उस्मान ने सभी साबरी मेहमानों का स्वागत किया ।विख्यात फ़िल्म डारेक्टर ,लेखक व मुस्लिम विचारक जिन्होंने सामवेद का हिंदी और उर्दू में अनुवाद किया है ने सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेकर कहा कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि उत्तराखंड की धामी सरकार की ओर से साबिर पाक की पवित्र और सौहार्द की धरती पर मुझे आमंत्रित कर सम्मान दिया जो मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस उर्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सद्भवना चादर भेजी है और देश की तरक्की, खुश हाली औऱ सबका साथ सबका विकास की भावना पेश करते हुए विश्व शान्ति और मानव कल्याण की प्रार्थना की है। सम्मेलन के अतिविशिष्ट अतिथि जीवन दीप आश्रम के पीठाधीश्वर व दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतिंदरानन्द गिरी महाराज और भारत माता मंदिर हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरि जी महाराज ने ने कहा कि सनातन धर्म सभी धर्मों का आदर और सम्मान करता है हमारे धर्म मे सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुंकम का संदेश सदियों से देता रहा है और ऐसी ही अपेक्षा दूसरे धर्मों से भी करता है। यही उन्नति और कल्याण का मार्ग है। रुड़की कैथोलिक चर्च के ईसाई धर्मगुरु फादर एस के मसीह,हरिद्वार सिख समाज के प्रतिनिधि सरदार गुरविंदर सिंह अरोरा रिंकल, कर्नल एस कोहली, अजमेर के गद्दी नशीन मोहसिन चिश्ती, कलियर के सज्जादा परिवार के शाह यावर मिया साबरी, शाह ग़ाज़ी मियां, सीकरी शरीफ के अदील मियां लतीफी, बरेली दरगाह सयैद नासिरी के नायब सज्जादा शाह सलमान नासिरी, बाबा जीलानी का खलीफा व पानीपत दरगाह के ख़ादिम सयैद मेराज हुसैन साबरी,उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नवाब मज़हर नईम, हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद, कांग्रेस नेता सलीम अहमद, बसपा नेता राजकुमार, उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य व दरगाह निगरानी कमेटी के मेम्बर डॉ हसन नूरी, इक़बाल अहमद, अनीस अहमद ,अनीस कसार, गुलफ़ाम शेख,खालिद मंसूरी, हाजी सलीम,बेहरोज़ आलम,सलमान फरीदी, अनिल शर्मा, हुश्शाम फेमस,नोशाद अली,रईस अल्वी,मुस्तफा त्यागी,अहमद कादरी राव सिकन्दर, आदि मौजूद रहे । संचालनअफ़ज़ल मंगलोरी,नईम सिद्दीकी व परवेज़ ग़ाज़ी पत्रकार ने संयुक्त रूप से किया।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

सम्मेलन का मुख्य आकर्षण बम्बई से आये प्रसिद्ध सूफी क़व्वाल व सूफ़ी गायक सलमान हुसैन की प्रस्तुति अल्लाहु, मेरा साबिर पिया रखवाला, मेरा भारत महान, ए वतन तेरे लिए, दमदम अली अली , की कव्वाली व विख्यात हास्य कलाकार ” अमजद खान नो दो ग्यारह” की प्रस्तुति रही जिनको श्रोताओं ने की गूंज के साथ बार बार सुना।इससे पूर्व वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स व उत्तराखण्ड हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने अतिथियों व कलाकारों का सम्मान व स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:   प्रदेश सरकार की अवैध मदरसों पर लगातार कार्रवाई, उधम सिंह नगर में 16 और हरिद्वार में 2 मदरसे सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed