20 April 2025

देवभूमि की पावन धरती से पुकारता एक गीत “देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ” का सीएम धामी ने किया विमोचन

0
Screenshot_2025-02-04-17-42-54-58_f9ee0578fe1cc94de7482bd41accb329

देहरादून।

 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित अपने कैम्प कार्यालय में शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत “देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ” गीत के पोस्टर का विमोचन करते हुये गीत को यू-ट्यूब पर लांच किया। इस गीत को गीतकार व गायक भूपेन्द्र बसेड़ा द्वारा तैयार किया गया है तथा नवोदित संगीतकार ललित गित्यार द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।

 

 

गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड में प्रारम्भ की गयी शीतकालीन यात्रा के विशेष महत्व का उल्लेख करते हुये दर्शनार्थियों और पर्यटकों से देवभूमि उत्तराखण्ड आने तथा यहाँ के शीतकालीन प्रवासस्थलों-यथा ज्योर्तिमठ, ऊखीमठ, मुखवा व यमुनोत्री में चारों धामों के दर्शन कर पुण्य अर्जित करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही उत्तराखण्ड के अन्य तीर्थस्थलों-यथा पंचकेदार, पंचबद्री, पंचप्रयाग, आदि कैलाश, ओम पर्वत, जागेश्वर, बागेश्वर, पूर्णागिरी, ऋषिकेश व हरिद्वार जैसे धामों व तीर्थस्थलों का उल्लेख करते हुये उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर कौसानी, मुक्तेश्वर, बिनसर, नैनीताल, मसूरी, चकराता व औली आदि स्थलों में आकर कुछ समय बिताने की अपील की गयी है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

 

सीएम धामी द्वारा इस गीत को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार एवं उत्तराखण्ड की आध्यात्मिक और नैसर्गिक सुंदरता के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक बताया तथा स्वयं भी तीर्थाटन हेतु दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों से अब साल भर कभी भी उत्तराखण्ड आकर समस्त सुविधाओं से युक्त शीतकालीन प्रवासस्थलों में दर्शन करने की अपील की।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चारधाम यात्र ग्रीष्मकाल में ही संचालित होती थी। गीत अत्यन्त मधुर है तथा उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता, अध्यात्म एवं यहाँ के पवित्र धामों व मंदिरों से आम जनमानस को जोड़ता है तथा उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने को प्रेरित करता है। गीत के विमोचन के अवसर पर अपर सचिव पन्ना लाल शुक्ल, ब्रदीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सचिव विजय थपलियाल भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed