स्वयंसेवियो द्वारा स्वच्छता रैली का किया गया आयोजन, श्री गुरु राम राय बिंदल स्कूल के छात्रों ने भी प्रतिभाग
आज दिनांक 16 मार्च 2024 को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तिलक नगर क्षेत्र में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन सुबह स्वयंसेवियो द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें श्री गुरु राम राय बिंदल स्कूल के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया!
स्वयंसेवियो द्वारा स्वच्छता के नारों के साथ बिंदल क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया! इससे पूर्व आज प्रातः काल में स्वयंसेवियों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई!
रैली को सफल बनाने में श्रीमती गरिमा शर्मा प्रधानाचार्य , डॉ दीपक सोम ,कार्यक्रम अधिकारी, श्री एक के जायसवाल ,डॉक्टर मनवीर नेगी श्रीमती आशु डिमरी इत्यादि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा! शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत, योग अभ्यास तथा परेड के साथ की गई !