1 August 2025

रामझूला पुल अनुरक्षण कार्य हेतु 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का मुख्यमंत्री के प्रति आभार

0
IMG-20250801-WA0012

 

 

रामझूला पुल अनुरक्षण कार्य हेतु 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का मुख्यमंत्री के प्रति आभार

 

नरेंद्रनगर विधानसभा अंतर्गत रामझूला पुल के अनुरक्षण कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर कैबिनेट मंत्री एवं नरेंद्रनगर विधायक सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें:   धामी सरकार के 'नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान' को मिल रहा जनसमर्थन, स्कूलों को जोड़कर सरकार बना रही व्यापक नेटवर्क

 

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सीएम के दूरदर्शी एवं विकासोन्मुख नेतृत्व में राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि रामझूला पुल का यह अनुरक्षण कार्य न केवल स्थानीय जनता के लिए यातायात सुगमता सुनिश्चित करेगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा व्यापारी समुदाय को भी व्यापक लाभ प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें:   पंचायतों मे मिली जीत धामी के विकास के विजन पर जनता की मुहर: चौहान

 

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्य से धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को नया प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *