सदन में बजट हुआ पेश, बाहर बीजेपी विधायक का बयान आया सामने, “पूर्व विधायक मांग कर पीते हैं बीड़ी”

पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि को विधानसभा की मंज़ूरी मिलने के बाद पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हज़ार से बढ़ कर 60 हज़ार हो गयी है जिस पर डीडीहाट से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल का हास्यास्पद बयान सामने आया है
डीडीहाट विधायक का कहना है कि पूर्व विधायकों के कई खर्चो के कारण शायद कई बार आर्थिक तंगी इतनी हो जाती है कि वह बीड़ी भी दूसरों से मांग कर पीते हैं, और जनप्रतिनिधि होने के नाते पेंशन में वृद्धि उनका हक है जो उन्हें मिलना ही चाहिए
बिशन सिंह चुफ़ाल,. विधायक , डीडीहाट