10 November 2025

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने जताया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आभार

0
IMG-20250912-WA0023

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने आपदा की घड़ी में देवभूमि उत्तराखंड को विशेष राहत पैकेज प्रदान करने और पीड़ितों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि पीएम का उत्तराखंड के प्रति गहरा स्नेह और लगाव किसी से छिपा नहीं है। जब-जब प्रदेश कठिन परिस्थितियों का सामना करता है, तब-तब पीएम मोदी ठोस सहयोग के साथ आगे आते हैं। इस बार भी उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों के हालातों को गंभीरता से समझा और राहत व पुनर्वास के हर पहलू पर अधिकारियों से चर्चा की।

ये भी पढ़ें:   इससे पहले अपने किसी भाषण में पीएम ने नहीं बोली इतनी अधिक गढ़वाली कुमाऊनी

 

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा तत्काल घोषित किया गया आर्थिक पैकेज आपदा प्रभावित परिवारों के लिए प्रारम्भिक बड़ी राहत है। इससे पूर्व भी केंद्र सरकार ने तकनीकी संसाधनों, मानवीय सहयोग और योजनागत सहायता से प्रदेश को बड़े नुकसान से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

ये भी पढ़ें:   राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़, लाखों पहुंचे पीएम मोदी को सुनने

गौरव पांडे ने विश्वास जताया कि जैसे अब तक प्रधानमंत्री मोदी जी ने उत्तराखंड के विकास और संकट प्रबंधन में विशेष सहयोग दिया है, वैसे ही आने वाले समय में भी वे प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों को पुनः संबल और शक्ति प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *