8 February 2025

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब इस दिन रहेंगे उत्तराखंड के दौरे पर

0
20240306_153526

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी के बड़े नेताओं के उत्तराखंड दौरे शुरू होने जा रहे हैं। प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों में भाजपा खुद को बहुत मजबूती के साथ प्रस्तुत करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। साथ ही बीजेपी ने लक्ष्य रखा है 5 लोकसभा सीटों में बंपर वोट से साथ विजय प्राप्त करना। वहीं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेता एक के बाद एक प्रदेश का दौरा करने जा रहे हैं। और सबसे पहला दौरा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो मार्च को उत्तराखंड दौरा पर आने वाले थे, लेकिन दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारीयों की व्यस्तता के चलते दौरा रद्द हो गया था। नड्डा को हल्द्वानी, हरिद्वार और देहरादून में तीन बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होना था। पार्टी ने उनके दौरे की तैयारी भी कर ली थी।

ये भी पढ़ें:   भूकंप आने से पहले ही बता देगा अब ये एप, आपदा प्रबंधन विभाग ने IIT रुड़की के साथ मिलकर किया एप तैयार

वहीं अब एक बार फिर उत्तराखंड भाजपा ने नड्डा के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा प्रदेश महामंत्री का आदित्य कोठरी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रस्तावित दौरा अब 9 या 10 मार्च को होना है। वो भी उसका बहुत व्यस्त सैडुअल होगा।

 

आदित्य कोठारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed