8 February 2025

हल्द्वानी- National Games में असम ने जीता मैच तो उत्तराखंड ने दिल, खचाखच भरा रहा स्टेडियम

0
Oplus_131072

Oplus_131072

हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में उत्तराखंड और असम के बीच मैन फुटबॉल मैच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा, लेकिन जीत अंत में असम की हुई। असम ने यह मैच एक गोल से जीता, और एक बार फिर से उत्तराखंड की टीम को निराशा हाथ लगी है। खचाखच भरे दर्शकों के बीच हुए इस मैच में असम और उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले हाफ में असम की टीम ने गोल करके शुरुआती बढ़त बना ली थी, उत्तराखंड की टीम को कई बार गोल करने की मौके मिले लेकिन किस्मत में उनका साथ नहीं दिया, अच्छे डिफेंस के दम पर असम की टीम ने उत्तराखंड की टीम को एक गोल से मैच हरा दिया है। असम के खिलाड़ियों ने पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड की टीम की जमकर तारीफ की और उनकी खेल के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड की टीम ने उनके साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि उत्तराखंड इतना बेहतर खेलेगी, उन्होंने फुटबॉल ग्राउंड और खेलों का आयोजन करने वाले मैनेजमेंट और खेल विभाग सहित प्रशासन की जमकर तारीफ की है, खिलाड़ियों ने कहा यहां की व्यवस्थाओं से वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं उत्तराखंड के अंदर आकर वह सुखद अनुभव महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

 

 

खिलाड़ी असम टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed