13 November 2024

भारत में बढ़ते किक बॉक्सिंग के क्रेज के बीच, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक लाकर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाये जाने पर पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि कोलकाता में आयोजित 18 से 21 अगस्त 2023 तक चलने वाली वाको इंडिया किक बॉक्सिंग नेशनल प्रतियोगिता में देहरादून के 7 खिलाड़ियों ने परचम लहराया। इनमें विभोर पंवार (-67 वर्ग में स्वर्ण पदक), अनुज कुमार (-45वर्ग में स्वर्ण पदक), आश्रय रावत (-57वर्ग में रजत पदक), कुनाल सोधी (-51वर्ग में स्वर्ण पदक), अनुज कुमार (-60 वर्ग में स्वर्ण पदक), आयुष सिंह (-47 वर्ग में रजत पदक), मनीष (-70 वर्ग में स्वर्ण पदक) ने अपने नाम किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर दीपक पुंडीर, अनुज कौशल, संध्या क्षेत्री, प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:   वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा और संस्था संख्य योग फाऊंडेशन ने अभी तक दिलाई 50 हजार युवाओं को एक बड़ी शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed