14 January 2026

गजब – युवक को आमलेट के साथ नही मिली चटनी, और युवक ने बुला दी पुलिस

0
Screenshot_2023-09-17-11-09-56-62_c1ebbaff44ba152fb7f7c2e1f7129fd1.jpg

सोशल मीडिया पर अक्सर आपने ऐसी कई वीडियो देखी होंगी जिन्हें देखकर आपका सर चकरा जाता होगा। और एक ऐसी ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मामला उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है जहां पर एक युवक ने सिर्फ इस वजह से पुलिस बुला दी क्योंकि उसको आमलेट के साथ चटनी नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम तेजी से बढ़ रहा आगे

आप वीडियो को पूरा देखकर समझ सकते हैं कि युवक कितना परेशान नजर आ रहा है। उसका कहना है कि उसने 30 रुपए का आमलेट बनवाया जबकि उसे आमलेट के साथ चटनी नहीं दी गई। और इसी से नाराज होकर उसने पुलिस बुला दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed