गजब – युवक को आमलेट के साथ नही मिली चटनी, और युवक ने बुला दी पुलिस
सोशल मीडिया पर अक्सर आपने ऐसी कई वीडियो देखी होंगी जिन्हें देखकर आपका सर चकरा जाता होगा। और एक ऐसी ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मामला उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है जहां पर एक युवक ने सिर्फ इस वजह से पुलिस बुला दी क्योंकि उसको आमलेट के साथ चटनी नहीं मिली।
आप वीडियो को पूरा देखकर समझ सकते हैं कि युवक कितना परेशान नजर आ रहा है। उसका कहना है कि उसने 30 रुपए का आमलेट बनवाया जबकि उसे आमलेट के साथ चटनी नहीं दी गई। और इसी से नाराज होकर उसने पुलिस बुला दी।।