पौड़ी के युवक ने खुद को मारी गोली, युवा नेता पर लगाए कई गंभीर आरोप

पौड़ी जनपद के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र सिंह (32 वर्ष), पुत्र सतीश चंद्र ने आज सुबह अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।