22 April 2025

ऐसा भूस्खलन आपने कभी नही देखा होगा. जोशीमठ के पास हुआ भूस्खलन, मजदूरों ने भागकर बचाई अपनी जान

0
vlcsnap-2024-10-14-17h35m01s662

चमोली भारत चीन सीमा पर स्थित अंतिम नगर जोशीमठ से 12 किलोमीटर पहले हेलंग से मारवाड़ी तक निर्माण अधीन 5 किलोमीटर लंबे बाईपास में भारी भूस्खलन हुआ है…गनीमत यह रही की कार्य कर रहे मजदूरों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचा ली… बताते चलें कि चार धाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी BRO हेलंग से अणीमठ तक 5 किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण करवाया जा रहा है ,यद्यपि इस सड़क कटिंग के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कार्य मे लगी ठेकेदार एजेंसी जहां पर गुपचुप ब्लास्टिंग कर रही है जिस कारण से आसपास की पहाड़ियां दरकने लगी है….

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड में आयोजित हुए नेशनल गेम से जुड़ी हुई बड़ी खबर, 11 खिलाड़ी पाए गए डोप टेस्ट में फेल

पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने के कारण सड़क निर्माण में लगी कंपनी की एक मशीन भी दबाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो वही काम में लगे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई है… इस भूस्खलन में दर्जनों हरे पेड़ भी टूटे हैं,भूस्खलन से ये पूरी पहाड़ी टूट कर नीचे आ गई… यहां मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई निर्माण दाई संस्था और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों के द्वारा जिस तरीके से लगातार लास्ट किया जा रहा है उसे ज्योतिर्मठ के भविष्य पर भी संकट के बदले मंडराते नजर आ रहे हैं… एक और जहां जो सिमट विगत दो सालों से बहुत भूधसाव की जद में है ,वही अब इस तरह के ब्लास्ट से लोग दहशत में है, कंपनी की मशीन भी दबकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है… वही काम में लगे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई है…

ये भी पढ़ें:   एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *