भूकंप आने से पहले ही बता देगा अब ये एप, आपदा प्रबंधन विभाग ने IIT रुड़की के साथ मिलकर किया एप तैयार

भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। भूकंप आने से पहले आपदा प्रबंधन विभाग अब अलर्ट सिस्टम तैयार कर रहा है। इसके लिए सभी को ऐप डाउनलोड करना होगा।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया है कि राज्य की संवेदनशीलता को देखते हुए विभाग द्वारा अर्ली वार्निंग सिस्टम तैयार किया गया है। यह सिस्टम आईआईटी रुड़की के सहयोग से तैयार किया गया है। ऐप आपको तभी अलर्ट करेगी जब पांच तीव्रता से ज्यादा का भूकंप आएगा। सचिव आपदा ने यह भी बताया है कि इस अलर्ट सिस्टम से लोगों को 18 सेकंड तक का समय मिलेगा और जीवन बचाने के लिए 18 सेकंड बहुत होते हैं। और इस भूदेव ऐप को डाउनलोड करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
विनोद कुमार सुमन, आपदा प्रबंधन सचिव, उत्तराखंड