30 August 2025

देहरादून-जहां मन करे अब मत फेक देना कूड़ा, CCTV की नजर है आपके ऊपर

0
Screenshot_2025-02-25-10-58-27-54_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

देहरादून शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नगर निगम देहरादून ने एक पहल शुरू की थी जिसमें शहर के भीतर लगे सभी कूड़ेदानों को हटाया जाना था

हालाँकि कूड़ेदानों में कूड़ा फेंकने की आदत से मजबूर आम जनमानस को यह पहल रास न आई और आज तक कई स्थानों पर जानता द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है वहीं अब कुछ वक्त में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होने जा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थानों को चिन्हित निगम द्वारा किया गया है, जिसमें कि आज तक लोग कूड़ा फेंकने का काम कर रहे हैं

ये भी पढ़ें:   कार्मिकों की बाह्य सेवा/प्रतिनियुक्ति / सेवा स्थानान्तरण के आदेश को तत्काल प्रभाव से किया गया समाप्त

साथ ही इन स्थानों पर CCTV कैमरे भी इनस्टॉल किए गए हैं। ताकि कूड़ा फेंकने वालों पर प्रशासन की ओर से कड़ी नज़र रखी जा सके यदि कोई कूड़ा फेंकते पाया जाता है तो उस पर चलानी कार्रवाई का प्रावधान भी निगम द्वारा रखा गया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *