10 September 2024

हल्द्वानी की घटना पर उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश आनंद भरणे ने दी पूरी जानकारी

0

हल्द्वानी की घटना पर उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश आनंद भरणे ने कहा की घटना की जांच हो रही है … आई जी निलेश आनंद भरणे ने कहा की पुलिस तत्परता के साथ काम किया है और उसी परिणाम है की घटना ज्यादा देर तक नहीं चली ।

 

ये भी पढ़ें:   देहरादून डीएम ने कुछ दिन पहले ही संभाला कार्यभार, और बीजेपी विधायक ने दे दी नसीहत

बाइट — निलेश आनंद भरणे, आईजी / पुलिस प्रवक्ता

 

आईजी निलेश आनंद भरणे ने कहा की पूरे घटना में 2 लोग मृत हुए और 50 से ज्यादा घायल हुए है। इसके अतिरिक्त घटना के बाद से क्षेत्र में इंटर नेट सेवा बंद है । पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। आईजी निलेश आनंद भरने ने कहा की इंटेलीजेंस का फेलियर अभी नही कहा जा सकता है। .. अभी उसकी जांच होना बाकी है ।

ये भी पढ़ें:   शिक्षा विभाग द्वारा दी गई निवर्तमान महानिदेशक "बंसीधर तिवारी" को विदाई

 

बाइट — निलेश आनंद भरणे, आईजी / पुलिस प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *