20 April 2025

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया सवाल, सिर्फ मदरसों पर ही कार्रवाई क्यों?

0
Screenshot_2025-03-27-11-17-25-68_f1436c55d537d4deba1f86b82e754c04

अवैध मदरसों को लेकर धामी सरकार निरंतर कार्रवाई कर रही है और अभी तक लगभग 135 के आसपास मदरसों को सील किया गया है तो वही राज्य में चल रहे हैं अवैध मदरसों के लिए फंडिंग कहां से हो रही है इसके भी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

 

मदरसों पर चल रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का कहना है कि आखिर यह कार्रवाई केवल मदरसों पर ही क्यों चल रही है राज्य में तमाम ऐसे शिक्षण संस्थान है जिनकी हालत खस्ता है। कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी है कहीं शौचालय की कमी है तो कहीं स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है आखिर सरकार केवल मदरसों पर ही फोकस क्यों कर रही है मदरसे हो या स्कूल दोनों ही शिक्षण संस्थान है दोनों की ही कमियों को दूर करना चाहिए तो वही करण महारा ने यह भी कहा की सरकार केवल वोटो की राजनीति कर रही है और एक पक्षीय कार्य करने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

 

करण माहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed