बीजेपी विधायक को गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से आया काल, धमकाते हुए कहा ये काम करना होगा

हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा के भाजपा विधायक आदेश चौहान को फोन पर धमकी मिली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर अज्ञात शख्स ने उनसे पार्टी फंड के लिए 5 लाख रुपए की मांग की है। विधायक की शिकायत पर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक के मुताबिक 14 फरवरी की रात को उन्हें अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताते हुए उनसे पार्टी फंड के लिए 5 लाख रुपए की मांग की और पैसा दिल्ली पहुंचाने के लिए कहा। विधायक ने जब संदेह जताया तो कॉलर ने विधायक को फोन पर धमकाया और गाली गलौज करनी शुरू कर दी। हालांकि पार्टी के दूसरे नेताओं से पता करने पर साफ हुआ कि उन्हें ठगने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद विधायक ने बहादराबाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आदेश चौहान, विधायक रानीपुर
जितेंद्र मेहरा, प्रभारी एसएसपी हरिद्वार