प्रदेश सरकार ने सरकारी महिला कर्मियों को दिया करवाचौथ का तोहफा
देशभर में कल करवा चौथ मनाया जाएगा इस त्यौहार में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं ।दूसरे प्रदेश सरकार ने भी सरकारी कर्मचारी महिलाओं को तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने महिला कर्मियों को 1 दिन की छुट्टी दी है।
राज्यपाल, उत्तराखण्ड राज्य के अधीन शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों /शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व हेतु दिनांक 01-11-2023 (बुद्धवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।