7 December 2025

श्री बदरीनाथ धाम को सजाया गया 7 क्विंटल फूलों से, देखें आप वीडियो

0
Screenshot_2023-09-01-19-23-33-13_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817-1024x620.jpg

बद्रीधाम में इन दिनों मन्दिर परिसर की अद्भुत छटा के साथ भव्यता ओर दिव्यता को देख श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो रहे है, दरअसल नर-नारायण सेवा समिति कैथल हरियाणा द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को सात क्विंटल फूलो से सजाया गया है।

मीडिया प्रभारी बीकेटीसी डा हरीश गौड़ ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल से अभी तक 1188430 ग्यारह लाख अठ्ठासी हजार चार सौ तीस श्रद्धालु श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंच गये है। बरसात में यात्रा धीमी पड़ने के बाद धीरे धीरे यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1500 से 2000 (पंद्रह सौ से दो हजार )तक हो गयी थी लेकिन अब बदरी पुरी में मौसम खुश गवार होने से एक बार फिर से धाम में तीर्थ यात्रियों की चहल पहल बढ़ने लगी है।

ये भी पढ़ें:   अब हर माह 05 तारीख को समय पर मिलेगी पेंशन—पहले तीन माह तक लगता था समय- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *