कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल हो गए अब बीजेपी के, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने करवाई अग्रवाल की ज्वाइनिंग
उत्तराखंड कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले झटके लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा मुख्यालय देहरादून में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान दिनेश अग्रवाल ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिनेश अग्रवाल समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं की ज्वाईनिंग कराई।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के अभी भी कई नेता उनके संपर्क में है जल्द अन्य कांग्रेसियों की भी पार्टी में ज्वाईनिंग कराई जाएगी।