कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने देहरादून में की पीसी, साधा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना
देहरादून
AICC प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस कांफ्रेंस
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई पदाधिकारी मौजूद
समावेशी घोषणा पत्र जारी किया है, न्यायपत्र का लिया गया लोकार्पण
2 दिन पहले दिल्ली में घोषणा पत्र का विमोचन किया गया था- श्रीनेत
यह घोषणापत्र इस देश की आवाज है, इसकी वेबसाइट का नाम भी देश की आवाज है- श्रीनेत
10 साल से देश बहुत परेशानियां झेल रहा है श्रीनेत
देश में 45% प्रतिष्ठित है बेरोजगारी श्रीनेत
30 लाख पद भरे जाएंगे, घोषणा पत्र में की गई घोषणा
पेपर लीक के दौरान सख्त कानून लेकर आएंगे- श्रीनेत
अग्निवीर के माध्यम से 4 साल के ठेके पर नौकरी देना के आरोप- श्रीनेत
महालक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख रू सालाना दिया जाएगा- श्रीनेत
सरकारी नौकरी में 50% का आरक्षण- श्रीनेत
कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल बनाया जाएगा- श्रीनेत
किसानों ने जब भी अपने हक की बात करी, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं है, आंसू गैस के गोले किसानों पर छोड़े जाते है
एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे, कर्जा माफी देंगे- श्रीनेत
मनरेगा के लिए मानदेह 400 रू बढ़ाया जाएगा- श्रीनेत
हमारे शब्द चुरा लेने से, किसी के जुमले गारंटी नहीं बन जाएंगे- श्रीनेत