8 February 2025

प्रेस क्लब का क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ खत्म, दून लायंस ने दून डेयरडेविल्स को हराकर जीती ट्रॉफी

0
20241204_154804

उत्तरांचल प्रेस क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार पूरे साल प्रेस क्लब से जुड़े हुए पत्रकार करते हैं.. वहीं 2024 के प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट की समाप्ति हो गई… इस साल का क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही शानदार रहा…टूर्नामेंट में कई नए खिलाड़ी उभर के सामने आए तो कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी छाप एक बार फिर से छोड़ी…

 

6 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पांच टीमें शामिल थी… पांचों टीमों के बीच में पहले लीग मैच खेला गया जिसमें चार टीम सेमीफाइनल में पहुंची… वहीं सेमीफाइनल जीतकर दून लायंस जिसके कप्तान योगेश सेमवाल और दून डेयरडेविल्स जिसके कप्तान विजय जोशी हैं उनके बीच में फाइनल खेला गया…

 

फाइनल मैच में टॉस जीत के दून लायंस के कप्तान योगेश सेमवाल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में उनके ओपनर बैट्समैन सचिन सैनी और अभिषेक मिश्रा ने बहुत ही शानदार शुरुआत की…दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की… वहीं अपना पहला विकेट दून लायंस ने अभिषेक मिश्रा के रूप में खोया… दूसरी तरफ से सचिन सैनी लगातार अच्छा खेलते रहे… जहां एक विकेट के नुकसान पर दून लायंस के 67 रन हो गए थे वहीं दून लाइंस के उसके बाद एक के बाद एक कई विकेट गिर गए और देखते ही देखते 95 रन पर दून लायंस के पांच महत्वपूर्ण विकेट धराशाई हो गए… लेकिन उसके बाद बैटिंग करने उतरे राकेश रावत और अरविंद रावत ने पारी को संभाला और दोनों ने बहुत तेजी से रन बनाएं… और दून लाइंस की टीम 153 रन बना दिए… दून डेयरडेविल्स की तरफ से उनके वरिष्ठ खिलाड़ी विकास गुसाईं ने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए तो फास्ट बॉलर मनवर रावत, कुलदीप रावत और शक्ति बर्थवाल ने दो दो विकेट लिए…

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

 

वहीं दून लायंस की तरफ से सचिन सैनी ने 35 रन की पारी खेली तो राकेश रावत ने 20 और अरविंद रावत ने 30 रन की महत्पूर्ण पारी खेली…

दूसरी पारी में दून डेयरडेविल्स की टीम बैटिंग करने उतरी तो वह शुरू से ही संभल नहीं पाई… ऑलराउंडर साकेत पंत और अरविंद रावत की घातक गेंदबाजी के सामने पहले 6 ओवर में दून डेयरडेविल्स सिर्फ 17 रन ही बना पाई, राजू पुसोला जो कि सबसे महत्वपूर्ण विकेट थे वह ज्यादा रन नहीं बना पाए…उनका विकेट 9 रन पर सचिन सैनी ने लिया वहीं उनके बाद प्रकाश भंडारी बैटिंग करने आए और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए… प्रकाश भंडारी को सचिन सैनी ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया.. उसके बाद उनके सीनियर बैट्समैन विकास गुसाईं आए, जिनका विकेट योगेश सेमवाल ने 10 रन के निजी स्कोर पर लिया.. विकास गुसाईं के आउट होने के बाद उनकी पूरी टीम सिर्फ 111 रन ही बना पाई…

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

दून लायंस की तरफ से योगेश सेमवाल और सचिन सैनी ने 2-2 विकेट लिए जबकि अनिल डोगरा ने 1 विकेट लिया…

पूरे टूर्नामेंट में दून लाइंस की टीम ने अपना एक भी मैच नहीं हारा, और फाइनल जीता…

 

मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे, सौरभ बहुगुणा ने खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया.. साथ ही मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बैटिंग भी की… जहां पर बिना रुके कई ओवर बैटिंग करते रहे…प्रेस क्लब की तरफ से उनको कई बोलर ने बोलिंग की लेकिन कोई भी उन्हें आउट नहीं कर पाया… जिससे टूर्नामेंट में ओर ज्यादा उत्साह बढ़ गया…

ये भी पढ़ें:   फैला रहे थे सोशल मीडिया पर फर्जी खबर,साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से पहले ही पकड़ लिया पुलिस ने

 

 

टूर्नामेंट के बेस्ट बोलर हर्ष उनियाल, बेस्ट बैट्समैन ठाकुर नेगी रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed