वृक्षारोपण करो और उपहार स्वरूप साइकिल जीतो

प्रदेश को हरा भरा और सुंदर बनाने के लिए एमडीडीए लगातार काम कर रहा है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत तौर पर या कॉलोनी में पेड़ों की मांग की जाती है उसे निशुल्क पेड़ों को उपलब्ध कराया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि एमडीडीए ऑनलाइन एक पोर्टल भी लांच किया गया है उस पोर्टल में यदि लॉगिन करके वृक्षों की मांग की जाती है तो एमडीडीए उनकी मांगों को निःशुल्क पूरा करता है, और एमडीडीए अभी तक 40 हजार से ज्यादा वृक्षारोपण कर चुका है।
आगे एमडीडीए सचिव ने कहा कि हमने एक योजना लॉन्च की है उसमें यदि कोई एमडीए से पेड़ लेता है या खुद खरीद कर वृक्षारोपण करता है और इन पेड़ों के साथ सेल्फी लेकर एमडीडीए के पोर्टल पर अपलोड करता है तो जितने भी सेल्फी हमारे पोर्टल पर आएंगे उसमें से रैंडमली एक लॉटरी निकाली जाएगी और उनमें से 10 लोगों को साइकिल उपहार स्वरूप दिया जाएगा।