19 October 2025

नगर निगम ऋषिकेश को मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल में इस मामले को लेकर बनाया गया पक्षकार

0
IMG-20231014-WA0012-770x1024.jpg

मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित वाद संख्या WPPIL- 169/2023 में अन्य के साथ-साथ नगर निगम ऋषिकेश को भी पक्षकार बनाया गया है जिसमें लालपानी अवस्थित भूमि पर आई0एस0डब्लू0एम0 प्लांट आदि के सम्बन्ध में चार सप्ताह के भीतर पक्ष रखा जाना है। उक्त के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा की गयी समस्त कार्यवाही परिवेश पर ऑनलाइन उपलब्ध है याचिकाकर्ता की अंतरिम राहत की माँग को मा0 न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है। मा0 न्यायालय का सम्बन्धित आदेश संलग्न है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *