18 April 2025

कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ सचिव पहुंचे अस्पताल में और लिया फीडबैक

0
Screenshot_2025-03-31-18-57-10-03_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

कुट्टू का आटा खाने राजधानी देहरादून में 100 से अधिक लोग बीमार पड गए। राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल सहित शहर के निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं। सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल में जाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव डाॅ आर राजेश कुमार ने दून मेडिकल काॅलेज अस्पताल और कोरोनेशन जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों व उनके परिजनों से फीड बैक लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव डाॅ आर राजेश कुमार ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है। लगभग सौ से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया। 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर उन पर रेड कर सील कर दिया गया है। जहां से लोगों द्वारा कुट्टू के आटे को खरीदकर उसका सेवन किया गया था। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

 

अब तक की प्राथमिक पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त कट्टू के आटे का मेन सप्लायर सहारनपुर का है। जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सहारनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक देहरादून ने वार्ता कर सप्लायर के गोदाम में कार्यवाही करने के लिए बताया गया है। देहरादून से भी तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर रवाना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed